lucknow

Mar 16 2023, 18:50

बंद मकान का ताला तोड़कर ज्वैलरी की साफ


लखनऊ। राजधानी में लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। चोर बंद मकानों की रेकी कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी चोरों ने ठाकुरगंज और सरोजनीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत बंद मकानों का ताला तोड़ लाखों की ज्वैलरी समेत नकदी पार कर दी है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। 

ठाकुरगंज भारी निरीक्षक विकास राय के मुताबिक, कैम्पवेल रोड न्यू गुलाब नगर निवासी मोहम्मद उमर ने घर में हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। 

12 मार्च की रात पीड़ित परिवारिक सदस्यों के संग पर एक पार्टी में गए हुए थे। तभी चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ अलमारी में रखी 40 हजार की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। घर लौटने पर उन्हें गेट पर लगा ताला टूटा और कमरे का सारा-सामान फर्श पर अस्त-व्यस्त मिला। जिसके बाद पीड़ित ने ठाकुरगंज थाने में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई।

 वहीं शराफतगंज न्यू रहीमाबाद सरोजनीनगर निवासी अमरनाथ पांडे ने बताया कि 13 मार्च रात करीब आठ बजे वह बाजार में खरीदारी करने गए थे। इसी बीच चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़ रोजमर्रा के सामान समेत 05 तोला सोना और लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया। 

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्या ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

lucknow

Mar 16 2023, 12:52

राजधानी में किशोरी को अगवा कर छेड़खानी का किया प्रयास, विरोध करने पर कपड़े फाड़े


लखनऊ। राजधानी के पीजीआई इलाके में 10 मार्च को बाइक सवार तीन युवकों ने एक किशोरी को अगवा कर छेड़खानी की और मोबाइल लूट लिया। विरोध पर कपड़े फाड़ दिए थे। किसी तरह किशोरी घर पहुंची।

चार दिन बाद जब परिजनों ने मोबाइल के बारे में पूछा तब किशोरी ने आपबीती सुनाई। पीजीआई पुलिस ने लूट की जगह मोबाइल चोरी की मामूली धारा में केस दर्ज कर मामले को हल्का करने की कोशिश की।

घटना की जानकारी के बाद अधिकारियों ने फटकार लगाते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

इनमें निगोहां का आकाश रावत, ब्रजेश रावत और अनुपम कोरी है। किशोरी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। मूलरूप से हरदोई निवासी किशोरी परिजनों के साथ पीजीआई थानाक्षेत्र के वृंदावन इलाके में रहती है।

lucknow

Mar 16 2023, 12:31

पूर्व राज्य मंत्री और बिल्डर नटवर गोयल से रंगदारी मांगने का आया मामला सामने


लखनऊ । राजधानी में पूर्व राज्य मंत्री और बिल्डर नटवर गोयल से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी न देने पर उमेश पाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। पूर्व मंत्री नटवर गोयल ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बिल्डर ने आरोप लगाया की इससे पहले भी रंगदारी मांगी गई थी, लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया था।

पूर्व मंत्री नटवर गोयल ने बताया कि 4 मार्च को उनके मोबाइल पर इम्तियाज नाम के व्यक्ति ने कॉल की। धमकाते हुए रंगदारी मांगी। बिल्डर का आरोप है कि कॉल करने वाले ने खुद को प्रयागराज का रहने वाला बताते हुए अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का खास बताया। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं चाहूं तो इलाहाबाद के उमेश पाल की तरह तुमको भी सरेआम ठिकाने लगा दूं, अगर ऐसा नहीं चाहते हो तो मुझे साठ लाख रुपए दे दो। बता दें नटवर गोयल लखनऊ के नामचीन बिल्डर हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके हैं।

सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि बिल्डर नटवर गोयल की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस नम्बर से कॉल आई थी, उसके आधार पर जांच की जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

lucknow

Mar 16 2023, 12:29

गाड़ी खड़ी करने के विवाद में मकान मालिक ने की फायरिंग, पांच खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


लखनऊ। कृष्णानगर थाने मे एक युवक ने मकान मालिक समेत किराएदार के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़ित का आरोप है गाड़ी खड़ी करने के विवाद में आरोपियों ने उसे तमंचे की बट से पीटकर लहूलुहान किया। उसके बाद जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग कर दी। गनीमत थी कि गोली उसे छूकर निकल गई। इसके बाद पीड़ित ने कृष्णानगर थाने में तहरीर दी।

गौरतलब है कि मंगलवार रात आठ बजे के करीब पवनपुरी निवासी गौरव सिंह अपने निजी काम से गीतापल्ली चौराहे की तरफ गए थे। जहां गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर उनका विवाद सत्यम शुक्ला से हो गया था। इसके बाद सत्यम ने अपने भाई, पिता व किराएदार को बुला लिया। जहां आरोपियों ने लात-घूसों से उसकी पिटाई कर दी। आरोप ह कि आरोपियों ने उसके सिर पर तमंचे की बट वार लहुलुहान कर दिया।

वहां से भगाने की कोशिश में दबंगों ने उस पर तमंचे से फायर कर दिया। पीड़ित ने बताया कि गनीमत रही कि गोली से छूकर निकल गई। इसके बाद पीड़ित ने कृष्णानगर थाने में तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

lucknow

Mar 16 2023, 10:51

राज्य आयोग की सर्किट बेंच मण्डल स्तर पर बने : देवेंद्र वार्ष्णेय

सम्भल । उपभोक्ता राज्य आयोग की सर्किट बेंच बने, उपभोक्ताओं को समय सीमा के अंदर न्याय मिले तभी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का वास्तविक लाभ उपभोक्ताओं को मिलना संभव है।

अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला इकाई संभल द्वारा बहजोई में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग संभल के परिसर में विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया ।

जिसमें जिलाध्यक्ष एवं उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ देवेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 को पारित करने का उद्देश्य ही भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगाना, इकॉमर्स कंपनियों के मकड़ जाल से उपभोक्ताओं को बचाना, समय पर उपभोक्ताओं को न्याय दिलाना रहा है ।

राज्य आयोग कि सर्किट बेंच मण्डल स्तर पर गठित किए जाने से उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश शुक्ला ने मुक़दमों के समय पर निस्तारण पर बल दिया और कहा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रभाव मे आने के उपरान्त माल व सेवाओं के लिये उपभोक्ता बाज़ारों में भारी परिवर्तन आया है।

आधुनिक बाज़ारों में माल व सेवाओं का अम्बार लग गया है । उपभोक्ताओं के हितों के बेहतर संरक्षण के लिए और उस प्रयोजन के लिए उपभोक्ता विवादों के समाधान के लिए उपभोक्ता परिषदों और अन्य प्राधिकरणों की स्थापना के उद्देश्य से ही उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम वर्ष 1986 मे अधिनियमित किए गया।

गोष्टी को सचिन गोयल, विष्णु शर्मा, सोनू कुमार गुप्ता,बृजेश यादव, लवमोहन वार्ष्णेय, पारस वार्ष्णेय, मो क़ासिम जमाल,आदि अधिवक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।

lucknow

Mar 16 2023, 10:46

प्रेमी के संग फरार हुई दो किशोरियां , प्राथमिकी दर्ज

लखनऊ। राजधानी से दो किशोरियों प्रेमी के संग फरार हो गई। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने महानगर और गोमतीनगर थाने में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।

महानगर प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी के मुताबिक, न्यू हैदराबाद क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने अमीनुल के खिलाफ तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। आरोप है कि गत 13 मार्च रात 08:00 बजे अमीनुल उनकी बेटी (16) को बहला-फुसला कर अपने साथ कहीं ले गया। वह पहले भी उनकी बेटी को अपने साथ भगा ले गया था। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ अपहरण की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।

वहीं विनीतखंड 5 निवासी ने पंजाब राज्य के लुधियाना शहर के रहने वाले विपिन व उसके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। आरोप है कि गत 10 मार्च को विपिन उनकी बेटी (14) को अपने साथ भगा ले गया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही किशोरी को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

lucknow

Mar 16 2023, 10:42

छात्रा की संदिग्ध मौत पर प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ। महानगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत 11वीं कक्षा छात्रा ईशा यादव की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने स्कूल टीचर समेत प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान क्लास टीचर और प्रधानाचार्य ने उनकी बेटी को प्रताड़ित कर अपमानित किया। इसके बाद छात्रा ने घर में आत्महत्या कर ली। 

महानगर थाना प्रभारी केशव तिवारी के मुताबिक, आर-24 रेडियो कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार पुलिस विभाग में तैनात हैं। उनकी बेटी ईशा यादव सर्वोदय नगर स्थित आरएलबी इंटर कॉलेज में 11वीं छात्रा था। मंगलवार को उनकी बेटी परीक्षा देने स्कूल गई थी। इसी बीच स्कूल की क्लास टीचर रंजना सिंह ने छात्रा को नकल करते पकड़ लिया और परिजनों को सूचना देकर फौरन बुला लिया। 

पीड़ित ने बताया कि जब उनकी पत्नी बेटी के स्कूल पहुंची तो गेट पर खड़े स्टाफ ने जानकारी देते हुए कहाकि, छुट्टी के बाद सभी बच्चे जा चुके हैं। मगर उनकी बेटी घर नहीं पहुंची। जिसके बाद पीड़ित घबराते हुए बेटी के स्कूल पहुंचा। जहां उसने पाया कि बेटी के स्कूल के अंदर एक स्टूल पर बैठकर परीक्षा कॉपी में कुछ लिख रही है। 

आरोप है कि क्लास टीचर ने उसे बेटी से मिलने नहीं दिया और प्रधानाचार्य ने अपने रूम में बुलाकर बेटी के सामने उन्हें अपमानित किया। घर पहुंचने पर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत क्लास टीचर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। जल्द ही विधिक कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

lucknow

Mar 15 2023, 18:31

शीतलाष्टमी पर मां के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़


लखनऊ। गोसाईगंज में स्थित माता चतुर्भुजी मंदिर पर बुधवार को शीतलाष्टमी पर भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। रात से ही भक्त मां के दरबार में पहुंचने लगे। गुरुवार को यहां मेला लगेगा।

शीतलाष्टमी पर गोसाईगंज मे भक्तो ने मां चतुर्भुजी के दरबार में पूजा अर्चना की और पकवानों का भी भोग लगाया। 

मां के दरबार में दिन भर भक्तो की लंबी कतार लगी रही जिनमे महिला श्रद्धालुओं की तादाद अधिक रही। महिलाओं ने देवी मां को विभिन्न पकवानों का भोग लगाया। मंदिर में स्वच्छता के लिए लगातार सफाई होती रही।

पूर्व सभासद अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया की गुरुवार को यहां आठों का मेला लगेगा। मेले में फूलों की होली खेली जाएगी और सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

गोसाईगंज में आठों का मेला नवमी के दिन लगता है। 

मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। इसके साथ ही मां का भव्य श्रृंगार भी होगा। मेले में आने वाले तमाम भक्त दरबार में माथा टेकते हैं। शीतला माता मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना हुई।

lucknow

Mar 15 2023, 18:29

वार्षिकोत्सव 20 को


लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के मस्तेमऊ गांव में स्थित कलावती कान्वेंट पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव 20 मार्च को धूमधाम से मनाया जायेगा। उत्सव में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।

स्कूल के प्रबंधक राम कुमार यादव ने बताया कि समारोह में पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि होंगे। वार्षिकोत्सव में बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए जायेंगे।

lucknow

Mar 15 2023, 18:14

वरिष्ठ समाजसेवी इमरान कुरैशी लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मनोनीत


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चर्चित समाजसेवी, पिछले 2 दशकों से सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन, अमन शांति समिति के अध्यक्ष के साथ-साथ टुरियागंज व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष के रूप में बिना किसी भेदभाव के समाज सेवा करने वाले इमरान कुरेशी को व्यापारी समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा एवं वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने सभी पदाधिकारियों की सहमति से उनका मनोनयन पत्र जारी करते हुए आशा व्यक्त की है कि इमरान कुरैशी लखनऊ व्यापार मंडल की नीतियों एवम संविधान के अनुसार कार्य करते हुए व्यापार मंडल को नई ऊंचाईयां प्रदान करेंगे। इस अवसर पर इमरान कुरेशी ने कहा कि समाज सेवा ही हमारा मकसद है।

हमे जब भी मौका मिला हमने भूकंप पीड़ितों से लेकर बाढ़ पीड़ित एवं करोना काल में भी ग़रीब ज़रूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने के साथ ही कम्युनिटी किचन द्वारा लोगों तक खाना पहुंचाना,दवा एवं ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य बिना भेदभाव के अपनी टीम के साथ मिलकर किया। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल में जो भी दायित्व मिला है उसको वह ईमानदारी से निभाएंगे।

इमरान कुरेशी को लखनऊ व्यापार मंडल का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आरिफ,अमन शांति समिति के उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद,फुरकान कुरेशी, इसराइल कुरेशी, वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल वहीद,पत्रकार एसोसिएशन के सचिव जुबेर अहमद, आजाद हफीज,राजधानी के चर्चित उद्घोषक आमिर मुख़्तार,फरहा रिजवी,वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर उमंग खन्ना, ऋतुराज रस्तोगी, शहाबुद्दीन कुरैशी,रहनुमा कुरैशी ने मुबारकबाद पेश की।